सोनीपत:सड़क हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के जगदीशपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले

19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक दीपांशु बंदेपुर गांव का रहने वाला

था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। हादसा सोमवार शाम उस वक्त हुआ जब वह काम से लौटते

समय अपनी स्कूटी पर घर जा रहा था।

दीपांशु के पिता जय भगवान ने बताया कि उनका बेटा जगदीशपुर

की एक कंपनी में इलेक्ट्रिक चूल्हा बनाने का काम करता था। शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी

खत्म कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से घर लौट रहा था। मुनमुन वेंकट हॉल के सामने किसी

वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो

गया।

जय भगवान ने बताया कि उनके बेटे की मौत वाहन चालक की तेज गति

और लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और

बेटे का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है। सदर थाना सोनीपत के एएसआई रविदास ने बताया कि रात करीब 11

बजे सूचना मिली कि बंदेपुर निवासी दीपांशु को मृत अवस्था में नागरिक अस्पताल लाया गया

है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन अस्पताल में उस समय मृतक का कोई

परिजन मौजूद नहीं था।

मंगलवार सुबह मृतक के पिता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पुलिस

को शिकायत दी। शिकायत और प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story