सोनीपत: फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर 12लाख नगदी व स्कूटी लेकर फरार
सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के कुंडली से एक फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर 12 लाख रुपए और स्कूटी लेकर फरार हो गया। यह राशि कर्मचारियों का वेतन देने के लिए लाई गई थी।
कुंडली थाना पुलिस ने कंपनी के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ड्राइवर का पता लगाने में जूटी हुई है।
सोनीपत के कुंडली में सेक्टर- 53 फेस 5 के प्लॉट नंबर 60 में फ्रंटलाइन पैक वर्ल्ड नामक फैक्टरी है। फैक्ट्री मालिक लोक विहार पीतमपुरा दिल्ली निवासी अजय नारंग के पास अजय के पास दिल्ली के शकूरपुर की जेजे कॉलोनी निवासी छैलु पासवान बतौर ड्राइवर का काम करता है।
जब फैक्ट्री मालिक अजय फैक्ट्री के राउंड पर गया तो ड्राइवर छैलु पासवान 12 लाख लेकर भाग गया। वह सीसीटीवी में स्कूटी पर जाता दिखाई दे रहा है।
अजय नारंग ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को वह दिल्ली स्थित घर से कार में ड्राइवर छैलू के साथ कुंडली स्थितअपनी फैक्टरी में आया था।
फैक्ट्री पहुंचने के बाद हर रोज की तरह उसने अपने ड्राइवर को अपना लंच बॉक्स, बैग व पैसों का थैला ऑफिस में रखने के लिए कहा और वह फैक्टरी का निरीक्षण करने चला गया।
अजय नारंग ने बताया कि उसे पता चला कि उसका ड्राइवर छैलू पासवान फैक्ट्री से उसकी स्कूटी और 12 लाख रुपए का थैला लेकर भाग गया है। उसने छैलू को मोबाइल पर फोन किया तो लेकिन फोन नंबर बंद आया। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो रात साढ़े दस बजे उसकी कार से रुपए का थैला चोरी करके छैलू स्कूटी लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।
थाना कुंडली प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि अजय नारंग ने शिकायत मिली थी उनका ड्राइवर साढ़े 12 लाख रुपए का थैला और स्कूटी चुरा कर भाग गया है। केस दर्ज कर लिया है। छैलू के परिजनों से बात कर उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।