पानीपत : फैक्ट्री में लगी आग में झुलसकर सुपरवाइजर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत : फैक्ट्री में लगी आग में झुलसकर सुपरवाइजर की मौत


पानीपत : फैक्ट्री में लगी आग में झुलसकर सुपरवाइजर की मौत


पानीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। पानीपत सेक्टर-25 पार्ट-2 स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को लगी आग में कर्मचारी की झुलसने से मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ थाना चांदनी बाग में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शनिवार काे भी इस मामले की जांच में जुटी रही।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई त्रिलोक ने हादसे के लिए फैक्ट्री संचालक को दोषी ठहराया है। पुलिस के अनुसार, हादसा 'गोल्डन टेरी टॉवल' फैक्ट्री में हुआ है। फैक्ट्री में आग लगने से 37 वर्षीय सुपरवाइजर की जिंदा झुलसकर मौत हो गई। मृतक सुपरवाइजर की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव पांची जाटान, सोनीपत के रूप में हुई है। प्रवीण पिछले एक साल से इस फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से प्रवीण बुरी तरह झुलस गया। उन्हें तुरंत पानीपत के सत्यम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई त्रिलोक ने थाना चांदनी बाग पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के कारण ही उनके भाई की जान गई है। शिकायत के अनुसार, फैक्ट्री में आग बुझाने का कोई यंत्र मौजूद नहीं था। परिजनों का कहना है कि यदि फैक्ट्री में अग्निशमन संयंत्र होते तो प्रवीण की जान बच सकती थी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर थाना चांदनी बाग में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना चांदनी बाग प्रभारी महिपाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story