हिसार : विद्यार्थियों को एचएयू पाेर्टल पर मिलेगी हॉस्टल सुविधाएं
कुलपति ने विद्यार्थियों के लिए पोर्टल किया लांच
हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन हॉस्टल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लॉन्च किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने नए शैक्षणिक सत्र से हॉस्टल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विधिवत रूप से पोर्टल का शुभारंभ किया है।
प्रो. बीआर कम्बोज ने मंगलवार को बताया कि जो विद्यार्थी हॉस्टल में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वे इस पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से विद्यार्थी रूम अलॉटमेंट से लेकर फीस जमा करवा सकेंगे। इससे विद्यार्थियों के समय की बचत होगी और उन्हें हॉस्टल संबंधी कार्यों के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। हॉस्टल में रहने वाले छात्र एवं छात्राओं का अवकाश के दौरान घर जाने व वापिस आने का विवरण भी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए 14 हॉस्टल हैं जिनमें पोर्टल की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के कोर्स कंटेन्टस, असाइंमेंट, अटेंडेंस, रिजल्ट, टयूशन फीस व अन्य सुविधाएं एचएयू पोर्टल पर पहले से उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मीडिया एडवाइज़र डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा, कम्पयूटर सैक्शन के प्रभारी डॉ. रामनिवास व कम्पयूटर प्रोग्रामर मोनिका उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।