कैथल: चुनावी ड्यूटी के दौरान देर रात तक चलें रोडवेज की बसें: एसकेएस

कैथल: चुनावी ड्यूटी के दौरान देर रात तक चलें रोडवेज की बसें: एसकेएस
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: चुनावी ड्यूटी के दौरान देर रात तक चलें रोडवेज की बसें: एसकेएस


मतदान केंद्रों के आसपास मच्छरमार दवाइयों का छिड़काव करने की मांग

कैथल, 13 मई (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने उपायुक्त/जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की।

जिला प्रधान शिवचरण, जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, उपप्रधान छज्जू राम, कैशियर रामकुमार शर्मा, जिला प्रैस प्रवक्ता सुरेश उचाना व संगठन सचिव जसबीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे सुचारू रूप से चुनाव ड्यूटी देने से व्यवधान उत्पन्न होता है।

उपायुक्त को लिखे पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि 25 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव सामग्री जमा केंद्रों से सभी ब्लॉक मुख्यालयों तक कर्मचारियों हेतु देर रात तक रोडवेज बसों का प्रबंध किया जाए, जिससे उन्हें घर पहुंचने में आसानी हो सके। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट व डाक मतपत्र समय पर मुहैया करवाया जाएं, पूर्व के अनुभवों को देखते हुए महिला कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से छूट देते हुए उनके स्थान पर रिजर्व पुरुष कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएं।

मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए मतदान केंद्रों के आसपास मच्छरमार दवाइयों का छिड़काव किया जाएं और चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के लिए पीने के स्वच्छ पानी व भोजन आदि की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों का सबसे बड़ा और एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आपसे उम्मीद करता है कि आप कर्मचारियों की इन समस्याओं का अवश्य समाधान करवाएंगे और संगठन आपको विश्वास दिलाता है कि चुनावी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाने में सभी कर्मचारियों का जिला प्रशासन को हमेशा की तरह पूर्ण सहयोग रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story