राेहतक: रैंक के चक्कर में पडक़र चुनौतियों का करें सामनाः रामचंद्र जांगड़ा
शिक्षण संस्था की बेहतरी के लिए मिलजुल कर करना होगा कार्य
रोहतक, 26 अप्रैल (हि.स.)। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा ने विद्यार्थियों से तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने का आह्वान किया है। सांसद जांगड़ा शनिवार को विश्वकर्मा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। थ्री ईडियट्स फिल्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने बच्चों से कहा कि वे फ्री माइंड होकर अपना जीवन जीए और रेंक के चक्कर में कतई ना पड़े। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को जीवन की कठिनाई का भी अनुभव आवश्यक करना चाहिए और उनमें हर एक चुनौती से टकराने का साहस रहना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने गुजरात के पाटीदार समाज का उदाहरण देते हुए कहा कि यह समाज धनाढ्य है और अपने बच्चों को कठिन परिस्थितियों का अनुभव करवाते हैं। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि शिक्षण संस्था की बेहतरीन के लिए विश्वकर्मा समाज को मिलजुल कर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार की ओर से संस्था को पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के पुराने गौरव व प्रतिष्ठा को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस संस्था ने देश को एक से बढक़र एक क्रिकेटर दिए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज द्वारा मेहनत के बल पर स्थापित किए गए कीर्तिमानों का भी जिक्र किया और अनेक नामों का उल्लेख भी अपने संबोधन में किया। इस अवसर पर प्राचार्य कर्नल आरके सिंह, संस्था के प्रधान संजीव, हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर, राहुल पांचाल, नरेंद्र, उमेश, किशोर, लोकमनी, मनीष कुंडू, जगबीर, संदीप अहलावत, योगेश, पदम सिंह, जय किशन, देवेंद्र जांगड़ा व प्रदीप आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

