हिसार: खुद को कमजोर न समझें बेटियां, डटकर करें असामाजिक तत्वों का सामना : जेल अधीक्षक
बेटियां एक सेकेंड के लिए भी अपने अंदर चल रहे गलत विचार का समर्थन न करें : डॉ. रमेश आर्य
हिसार, 26 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस में मुख्य वक्ता के तौर पर जेल अधीक्षक रमेश कुमार शामिल हुए, जबकि कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने अध्यक्षता की।
कार्यशाला के वक्ता जेल अधीक्षक रमेश कुमार ने छात्राओं को समझाया कि जहां कहीं भी ग़लत गतिविधि की भनक लगे तो उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। ना ही छुपाना चाहिए। तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। जागरूक रहकर कई अपराध रोके जा सकते हैं। उन्होंने समझाया कि लड़कियों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि डटकर असामाजिक तत्वों का सामना करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. नीलम दाहिया व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शाइना तहरिया मौजूद रहे।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा आज के समय में एक गंभीर विषय है। इसके लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि लड़कियां व महिलाएं स्वयं अपनी सुरक्षा करें। लड़कियों को अपने अधिकारों व क़ानून के बारे में जानकारी होनी चाहिए और साथ ही ग़लत के खिलाफ़ लड़ने की हिम्मत व आत्मविश्वास होना चाहिए। बेटियां एक सेकेंड के लिए भी अंदर चल रहे गलत विचार का समर्थन न करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जैसे सेल्फ सुरक्षा ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस क्लासेस और सक्षमता विकास कार्यक्रम।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।