हिसार में शिविर लगाकर जांची गई पुलिस कर्मियों व परिजनों की आंखें
हिसार, 1 नवम्बर (हि.स.)। जिला पुलिस लाइन के अस्पताल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 141 पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने आखों की जांच करवाई। शिविर में सर्वेश हेल्थ सिटी के नेत्र विशेषज्ञों ने आखों की जांच की।
पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में 141 पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की आंखों की जांच की गई।इनमें से जिनकी आंखों में दिक्कत पाई गई, उन्हें चश्मा और दवाई के लिए सलाह दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि नेत्र जांच शिविर से पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को लाभ होगा। कर्मचारियों के हित में इस तरह के शिविरों की जरूरत है। पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिए समय-समय पर इस तरह के जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस शिविर में पुलिस उप अधीक्षक सज्जन कुमार, पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार सहित पुलिस के कर्मचारी और उनके परिवारजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।