हिसार : दिव्यांग केंद्र में सेवार्थ भाव से किए बुजुर्गों के नेत्र ऑपरेशन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : दिव्यांग केंद्र में सेवार्थ भाव से किए बुजुर्गों के नेत्र ऑपरेशन


हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सेवार्थ भाव से निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। कमल नयन गोयल, हरिमोहन गोयल व गोपाल गोयल के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में जरूरतमंद बुजुर्गों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करके नेत्र ज्योति प्रदान की गई। इस दौरान यथासंभव दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। इस दौरान विवेकानंद शाखा व दिव्यांग केंद्र से जुड़े कई पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव एडवोकेट राजेश जैन व प्रोजेक्ट हेड रामनिवास अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि समाजसेवियों के सहयोग से समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं। कमल नयन गोयल, हरिमोहन गोयल व गोपाल गोयल ने शिविर में सहयोग करके सेवा का अतुलनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नेत्र जांच, नेत्र चिकित्सा व नेत्र ऑपरेशन की तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और अनुभवी व प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा ही समस्त कार्य किए जाते हैं। दिव्यांग केंद्र में नेत्र चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी एवं सामान्य रोग जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां पर लाला देवी चंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला भी उपलब्ध है जिसमें कृत्रिम अंगों का निर्माण करके दिव्यांग बंधुओं को निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story