हिसार: वित्तीय साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण: डॉ. रमेश आर्य
महिला महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 26 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय वाणिज्य विभाग की ओर से सोमवार को इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना एवं निवेश के मूल तत्वों के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि वित्तीय साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब एक व्यक्ति वित्तीय साक्षरता के साथ होता है, तो वह अपने वित्तीय संसाधनों को प्रबंधित करने के लिए सही निर्णय ले सकता है। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता व्यक्ति को वित्तीय विश्व में सकारात्मक रूप से योगदान देने की क्षमता प्राप्त करने में मदद करती है। यह व्यक्ति को वित्तीय योजनाओं, निवेशों, और निर्णयों को समझने में सक्षम बनाती है, जो उसे आने वाले भविष्य में स्वावलंबी बनाने में मदद कर सकती है। इसके अलावा, वित्तीय साक्षरता ने केंद्र सरकार के अभियान के तहत अधिकांशतः लोगों को बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने में मदद की है, जिससे उन्हें बैंकों के साथ नियमित रूप से संबंध बनाए रखने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता जगदीश बंगाल ने छात्राओं को निवेश करने के बारे विस्तारपूर्वक समझाया एवं जागरूक करवाया। उन्होंने सिखाया कि हमें म्युचुअल फंड में कैसे निवेश करना चाहिए। छात्राओं ने निवेश संबंधी अपने सुझाव दिए एवं सवाल भी पूछे। इससे पहले वाणिज्य विभाग अध्यक्ष सतीश सिंगला ने मुख्य वक्ता जगदीप बंगाल और तुषार चावला का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. कमलेश, डॉ. सुमन बंसल व कीर्ति वर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।