विश्व पर्यावरण दिवस पर एमएम कॉलेज में विस्तार व्याख्यान, विद्यार्थियों ने लगाए पौधे
एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी : डॉ. गुरचरण दास
फतेहाबाद, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर एमएम पीजी कॉलेज में एनएसएस एवं यूथ रेडक्रॉस यूनिट ने बुधवार को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इससे पहले एनएसएस ब्वॉयज व गर्ल्स यूनिट ने कॉलेज में पौधारोपण भी किया गया और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
विस्तार व्याख्यान में मुख्यवक्ता कॉलेज प्राचार्या डॉ. गुरचरण दास, यूथ रेडक्रॉस इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी कोहली एवं एनएसएस गर्ल्स विंग से इंचार्ज प्रो. प्रतिभा मखीजा ने भाग लिया। मंच का संचालन कॉलेज छात्रा अनमोल ने किया। इस मौके पर प्रो. मखीजा ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण लगातार दूषित होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। खराब हवा लोगों का दम घोंट रही है। शहरों में बहुत से लोगों को बदतर आवोहवा के चलते सांस, हृदय व फेफड़ों की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है, इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। पृथ्वी पर ही मानव जीवन संभव है इसलिए हमें पर्यावरण को जीने लायक बनाए रखना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि हमें वर्ष में कम से एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। हर खुशी के मौके पर पौधे लगाकर हम अपना सामाजिक दायित्व निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज हम पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरूक नहीं हुए और गंभीरता से प्रयास नहीं किए तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गणित विभागाध्यक्ष डॉ. विजय गोयल ने विद्यार्थियों से प्लास्टिक, पॉलिीथिन का उपयोग बंद करने और बढ़ती गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के प्रति भी दया भाव रखने और उनके लिए अपने घरों पर छतों पर पानी के बर्तन रखने की भी अपील की।
कार्यक्रम को एनएसएस ब्वॉयज इंचार्ज डॉ. विकेश सेठी, एसएस मल्होत्रा, रमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, अनु जिंदल, शालू आहूजा, मंगीता रानी, राजेश कुमार, संदीप मजोका एवं एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक मेहता ने भी संबोधित किया और विद्यार्थियों से पर्यावरण बचाने की इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।