हिसार: किसान संगठनों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

हिसार: किसान संगठनों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, पुतला फूंका
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: किसान संगठनों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, पुतला फूंका


हिसार: किसान संगठनों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, पुतला फूंका


इंटरनेट पाबंदी व हर प्रकार की दमनात्मक कार्रवाइयों पर जताया विरोध

हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों ने भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान नारेबाजी करते हुए किसान संगठनों ने इंटरनेट पर पाबंदी, किसान विरोधी नीतियों व अन्य दमनात्मक कार्रवाइयों पर विरोध जताया।

उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का पक्का मोर्चा धरना 50वें दिन भी लघु सचिवालय के समक्ष जारी रहा। धरने कमान बाडो पट्टी टोल कमेटी ने संभाली और धरने की अध्यक्षता ईश्वर बाडोपट्टी व बलवान बिछपड़ी ने संयुक्त रूप से की। सरदानंद राजली व धोला जेवरा ने संयुक्त रुप से संचालन किया। इसी दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार किसान संगठनों ने बुधवार को भाजपा कार्यालय का घेराव करके हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान के लंबित मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन जारी है।

केंद्र सरकार ने देश के किसानों की एमएसपी सी2 प्लस 50 प्रतिशत देने, बिजली कानून रद्द करने, कर्जा मुक्ति, लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय देने, हरियाणा सरकार द्वारा रास्ता रोके जाने, किसानों पर निराधार मुकदमे खारिज करने, गिरफ्तार किए गए किसानों को तुरंतु प्रभाव से रिहा करवाने, इंटरनेट पाबंदी को खुलवाने की मांग उठाई।

किसानों ने कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश के लोगो को अपने ही प्रदेश में बंदी बना रखा है। इन्हीं मुद्दों पर और सभी रास्तों को तुरंत प्रभाव से खोलें जाने जाने की मांग पर राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय का घेराव करके हरियाणा सरकार के पुतले का दहन किया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की आगामी बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में होगी। राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा जो भी आह्वान करेगा उसको मजबूती से लागू करेंगे। मोर्चा अगर ट्रेक्टर ट्रालियां दिल्ली ले जाने का आह्वान करता है तो हिसार से हजारों की संख्या में ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।

इस दौरान शमशेर सिंह नंबरदार, संदीप सिवाच, दिलबाग सिंह हुड्डा, डा.करतार सिवाच, राजीव मलिक, सतीश बैनीवाल, सोमबीर चौधरीवास, सुरेंद्र मान, सूबेसिंह बूरा, का.सुखबीर सिवाच, कुलदीप पूनिया, सतबीर धायल, चरणपाल लुदास, रामकेश नैन, मुकेश धायल, गोपाल ओड़, सुरेंद्र आर्य, मा. सतबीर गढ़वाल, शकुंतला जाखड़़, विजय भांभू, अमन, सुखबीर कुलेरी, प्रदीप डोभी व देवेंद्र लौरा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story