हिसार : डॉ. आशा खेदड़ के जिला अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। उकलाना हलके से पूर्व भाजपा प्रत्याशी रही आशा खेदड़ के भारतीय जनता पार्टी जिला हिसार की जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में आदमपुर, हांसी व उकलाना के कार्यकर्ताओं ने आशा खेदड़ के निवास स्थान पर पहुंचकर मुंह मीठा कराकर व शॉल देकर खुशी जताई।
वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम शर्मा, पवन जैन, प्रिंस शर्मा, वेदपाल शर्मा, शशिकांत शर्मा, हरपाल कटारिया, सुशील रेड्डी, अविनाश शर्मा, सुनील ठसका, मोहनलाल, सुभाष सैनी, सुरेश पवार सहित अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. आशा खेदड़ के जिला अध्यक्ष बनने से जिला नई बुलंदियों व आयाम को स्थापित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।