हिसार: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान हर कार्यकर्ता का सम्मान: राजेन्द्र सपड़ा
पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार
हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर भाजपा ने खुशी जताई है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने खुशी जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने डॉ. आडवाणी का भारत रत्न के लिए ही सही चुनाव किया है।
राजेन्द्र सपड़ा ने शनिवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के वरिष्ठ नेता है और पार्टी की मजबूती में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। पार्टी की मजबूती के लिए उन्होंने अनेक यात्राएं निकाली वहीं राम मंदिर निर्माण में उनके प्रयास भी अतुलनीय है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान लालकृष्ण आडवाणी हिसार में प्रवास पर आए थे और उस दौरान उनसे कई बार मिलना हुआ था। उनका सरल व्यक्तित्व, मिलनसार छवि व हर किसी को अपना बनाने की कला का हर कार्यकर्ता मुरीद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लेकर हर कार्यकर्ता का मान बढ़ाया है और कार्यकर्ताओं में इस निर्णय से खुशी की लहर है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।