हिसार महानगर विकास प्राधिकरण के गठन से मिलेगी विकास को गति: डॉ. कमल गुप्ता
स्वीकृति पर डॉ. कमल गुप्ता ने जताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार
हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा के एकमात्र एयरपोर्ट वाले हिसार सिटी में हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) होगी। हिसार प्रदेश का पांचवां महानगर विकास प्राधिकरण बनेगा। वे बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने हिसार महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) के गठन की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। हिसार महानगर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे तथा शहरी स्थानीय निकाय, नगर ग्राम आयोजना व परिवहन मंत्रियों के साथ-साथ हिसार के जनप्रतिनिधियों को भी सदस्य के तौर पर प्रतिनिधित्व होगा। निकाय मंत्री ने बताया कि प्राधिकरण में वरिष्ठ स्तर का आईएएस अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी होगा।
एचएमडीए बनने के बाद हिसार की तस्वीर बदल जाएगी। बड़े प्रोजेक्ट आने से शहर का तेजी से विकास होगा। वर्तमान में केवल गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत तथा पंचकूला में ही महानगर विकास प्राधिकरण गठित हैं। अब हिसार राज्य का पांचवां महानगर विकास प्राधिकरण होगा।
डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में हिसार में हरियाणा शहरी विकास और नगर निगम ही डेवलपमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करते हैं। अब शहर में एचएसवीपी और नगर निगम अपने क्षेत्र में विकास और मरम्मत कार्य एचएमडीए के साथ मिलकर करेंगे। एचएमडीए बनने से शहर का चहुंमुखी विकास में तेजी आएगी और शहरवासियों को कम से कम समय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। प्राधिकरण के लिए सरकार द्वारा अलग से बजट प्रावधान होगा, जिससे शहर में पुलों का निर्माण, बाईपास, बड़े वाटर एंड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटस, बड़े पार्कों का निर्माण, सिटी बस सर्विस आदि प्रोजेक्टों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के गठन से सीएलयू आदि कार्यों की स्वीकृति अब स्थानीय स्तर पर हिसार में ही प्रदान की जा सकेगी, जिनके लिए पहले चण्डीगढ़ से स्वीकृति लेनी पड़ती थी।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, विधानसभा संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, दस्तावेजी प्रदेश संयोजक प्रवीण जैन, पूर्व पार्षद सतीश सुरलिया, प्रवीण जैन, उमेद खन्ना, लोकेश असीजा, सुशील बुडाकिया, रतन सैनी, सुनील, कृष्ण पारीक व सुरेन्द्र सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।