हिसार : द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात से लगे विकास को नए आयाम : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार : द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात से लगे विकास को नए आयाम : कैप्टन भूपेन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात से लगे विकास को नए आयाम : कैप्टन भूपेन्द्र


प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश को सौेगात देने पर जताया आभार

हिसार, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरियाणा को द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कार्यक्रम के दौरान मिलकर उनका आभार भी जताया।

कैप्टन भूपेन्द्र ने मंगलवार को कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे हरियाणा के लिए बहुत बड़ी व बहुप्रतीक्षित योजना थी, जिसे भाजपा सरकार के प्रयासों से सिरे चढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना से हरियाणा व साथ लगते राज्यों को बहुत फायदा होगा। प्रदेश सचिव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सड़कों व एक्सप्रेसवे का जाल बिछा है। इससे देश के विकास में चार चांद लगे हैं और केन्द्र सरकार ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने एक्सप्रेसवे की सौगात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

कैप्टन भूपेन्द्र ने बताया कि हरियाणा वाले हिस्से में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 18.9 किलोमीटर तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के निवासियों के लिए सरकार की यह एक बड़ी सौगात है। इस एक्सप्रेसवे के आरंभ होने से न केवल गुरुग्राम बल्कि एनसीआर क्षेत्र में सड़कों के ढांचागत तंत्र को नया विस्तार मिलेगा, जिसका लाभ इस क्षेत्र के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी होगा।

पहला 8 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे

लगभग 9000 करोड़ रुपये की लागत से देश का पहला 8 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिसमें 9 किलोमीटर लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड भी है जो कि देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड रोड है। हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (एसएच-26) में हरसरू के पास और फर्रुखनगर (एसएच-15 ए) में बसई के पास मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story