हिसार: जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया : कृष्ण बिश्नोई

हिसार: जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया : कृष्ण बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया : कृष्ण बिश्नोई


हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं आदमपुर मंडल प्रभारी कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से यह साबित हो गया है कि जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। जनता ने पीएम पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस व अन्य दलों का सफाया कर दिखाया है। वे शुक्रवार को चुनावों के बाद बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों से साबित हो गया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटों पर विजय हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाने का काम करेगी। कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि आज जनता को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर ही विश्वास है। यह विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों से मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेगी। बैठक में पार्टी नेता मुनीष ऐलावादी व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story