जींद : भारतीय किसान यूनियन ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन
जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने विधायक नंद किशोर द्वारा भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर शुक्रवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर राम राजी ढुल पोंकरीखेड़ी, राजेंद्र बीबीपुर, तेलूराम, जयवीर राजपुरा, राजबीर, कपल कंडेला, राममेहर आदि किसान नेता मौजूद रहे। प्रदर्शन से पहले भाकियू के जिला प्रधान बारूराम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक नंदकिशोर द्वारा समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से बयान संज्ञान में आया है। जिसमें उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है और कहा है कि अगर वह किसानों के बीच न होते तो उनका एनकाउंटर हो गया होता।
विधायक ने 28 जनवरी 2021 को रात्रि को किसान आंदोलन के चलते हुए वहां पर किसानों के साथ अभद्रता व मारपीट करने की कोशिश की थी, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाए थे। दो दिन पहले उनके द्वारा दिए गए बयान से प्रतीत होता है कि उनकी मानसिकता किसी बड़े काम को अंजाम देने की है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता देशभर में जाते है और किसानों की लड़ाई को लड़ने का कार्य मजबूती से करते हैं लेकिन बार-बार उन्हें धमकियां मिलना और एक विधायक के द्वारा ऐसा बयान दिया जाना किसान वर्ग को आहत करने वाला है।
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत जिस भी राज्य में जाएंगे तो उनके जान व माल की जिम्मेवारी, शासन, प्रशासन व उसी राज्य सरकार व भारत सरकार की होगी। इसलिए विधायक के द्वारा दिए गए बयान का संज्ञान लेते हुए उसकी गहनता से जांच की जाए व मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।