जींद: बिजली निगम कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता का पुतला फूंक जताया रोष

जींद: बिजली निगम कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता का पुतला फूंक जताया रोष
WhatsApp Channel Join Now
जींद: बिजली निगम कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता का पुतला फूंक जताया रोष


जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर सोमवार को जींद यूनिट ने कार्यकारी अभियंता की कार्यशैली के रोष स्वरूप प्रदर्शन किया और पटियाला चौक पर पुतला फूंका। इस दौरान बिजली कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान राकेश ईक्कस ने की और संचालन संजीव ढांडा ने किया।

धरने को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए राज्य प्रधान सुरेश राठी और सर्कल सचिव धर्मबीर भम्भेवा ने कहा कि कार्यकारी अभियंता जींद द्वारा जिस प्रकार का माहौल जींद डिवीजन में किया गया है वो अफरा-तफरी और कर्मचारियों में अपनी तानाशाही रवैया दिखाने जैसा है। भाई-भतीजावाद को बढावा दिया जा रहा है। इसी के चलते कर्मचारियों के तबादले चार्जशीट किए जा रहे हैं।

निगम के नियमों की अवेहलना करते हुए तबादले कर रहे हैं और गलत सूचना उच्च अधिकारियों को भेज कर सब स्टेशन स्टाफ के तबादले करवाए गए हैं। इसी को लेकर वो पिछले 27 दिन से धरना भी दे रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं की तरफ कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

इसी को लेकर अधीक्षक अभियंता से बैठक के बाद ही आंदोलन को लेकर अहम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो बिजली कर्मी ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर राज्य ऑडिटर रामफल दलाल, राज्य कमेटी सदस्य रामबीर, मा. बलबीर, रमेश चंद्र, कपूर, अमित खटकड़, बलवान नेहरा, अनूप,सतीश, सुशील ईक्कस, राजेंद्र शर्मा, सुनीता कालीरामण ने भी बिजली कर्मियों को संबोाित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story