जींद : आंगनवाड़ी वर्कर एंड हैल्पर यूनियन ने मांगों को लेकर दिया धरना
जींद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन के आह्वान पर वर्करों ने गुरुवार को मांगों को लेकर लघु सचिवालय के निकट पार्क में धरना दिया और नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता यूनियन की जिला केशियर सुदेश ने की।
जिला सचिव सुमन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी आंगनवाड़ी वर्करों पर ऑनलाइन काम का लगातार दबाव बना रही हैं, लेकिन आज तक ऑनलाइन काम के लिए न तो मोबाइल उपलब्ध करवाया है और न ही किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। आंगनवाड़ी वर्करों से पोषण ट्रैक्टर का काम जबरदस्ती व्यक्तिगत मोबाइल से करवाया जा रहा है। अब विभाग के अधिकारियों के यह आदेश आए हैं कि पीएमएमवीवाई के फार्म आंगनवाड़ी वर्कर खुद की आईडी से भरने होंगे। अगर कुछ गलती होती है तो आंगनवाड़ी वर्कर ही जिम्मेवार होगी और बेनिफिशरी का पैसा देने के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगी। इस कारण तमाम आंगनवाड़ी वर्करों में हरियाणा सरकार के खिलाफ भारी रोष है।
यूनियन के अनुसार उनकी जिला सचिव सुमन देवी को बार-बार विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था और आखिर में सुमन देवी को सेवा से पदमुक्त कर दिया, जिससे जिलेभर की आंगनवाड़ी वर्करों एवं हैल्परों में रोष है। यूनियन ने मांग की है कि सुमन देवी को बहाल किया जाए। साथ ही मांग की कि आंगनवाड़ी केंद्रों का बकाया किराया नहीं दिया जा रहा है, उनका किराया जारी किया जाए। वर्दी का भत्ता तीन-तीन साल से अटका हुआ है, उसको जारी किया जाए। इस मौके पर रमेश देवी, राजकुमारी, राजवंती, पुष्पा, शालू, शीला, कमलेश, रीना, सीमा, पवन कुमारी इत्यादि बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।