जींद : किसानों ने फूंका सीएम का पुतला
जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। उचाना संयुक्त किसान मोर्चा उचाना की अगुवाई में पुराने बस स्टैंड के पास सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी का पुतला फूंका गया। सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की गई। किसान नेता आजाद पालवां, किसान नेत्री सिक्किम सफा खेड़ी 30 मार्च को हलके की मांगों को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी को ज्ञापन देना चाहते थे। पुलिस द्वारा उन्हें पहले नजरबंद किया। कुछ देर बाद प्रशासन ने झूठ बोलकर विश्राम गृह में पुलिस बस के माध्यम से उन्हें ले गई कि सीएम से मिलवा कर उनका मांग पत्र दिलवाया जाएगा। किसानों को प्रशासन द्वारा गुमराह करके विश्राम गृह में रखा गया। किसानों ने विरोध स्वरूप सीएम नायब सिंह सैनी का पुतला फूंक कर रोष् प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।