जींद: संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना की अगुवाई में किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला

जींद: संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना की अगुवाई में किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला
WhatsApp Channel Join Now
जींद: संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना की अगुवाई में किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला


जींद, 29 नवंबर (हि.स.)। उपमंडल कार्यालय के गेट के पास बुधवार को संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना की अगुवाई में कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला बना कर फूंका गया। धरना संयोजक आजाद पालवां की अगुवाई में किसान, मजदूर एकत्रित हुए। यहां पर कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम मनोहर लाल से कृषि मंत्री पद से हटाने की मांग की।

आजाद पालवां ने कहा कि बीते दिनों जनसभा में मंच से बोलते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी मर्यादाओं को तोड़ते हुए किसान हित में धरना देने वालों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। इस तरह की टिप्पणी से आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले किसान नेताओं के साथ-साथ आमजन को भी ठेस पहुंची है। सत्ता के नशे में चूर कृषि मंत्री जिस तरह के बयान दे रहे है उससे साफ है कि वो भविष्य में खुद की हार से बौखलाए गए है। किसान आंदोलन अब भाजपा, जेजेपी नेताओं के लिए परेशानी बन गया है। ऐसे में अब किसान नेताओं को लेकर तरह-तरह की अशोभनीय टिप्पणी करते है।

पालवां ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों के प्रति ब्यान पर उचाना तहसील परिसर धरनास्थल पर कड़े शब्दों में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बहन-बेटियों और किसान के प्रति प्रदेश के कृषि मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक है। ऐसी भाषा शैली किसी राजनेता की तो नहीं होती। ये पहली दफा नहीं, इससे पहले किसान आंदोलन में अन्नदाताओं की मौत पर इन्होंने ऐसा ही बयान दिया था। इस मौके पर बीरा करसिंधु, जोधाराम सेढ़ा माजरा, मिया सिंह दरोली, अशोक सफा खेड़ी, रामकुमार, बलबीर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story