झज्जर: नवरात्र में चमका इलेक्ट्रॉनिक बाजार, जमकर हो रहा कारोबार

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: नवरात्र में चमका इलेक्ट्रॉनिक बाजार, जमकर हो रहा कारोबार


-दुकानदारों को दिवाली तक करोड़ों के मोटे कारोबार की उम्मीद

-बहादुरगढ़ व झज्जर में हंै इलेक्ट्रिक की छोटी बड़ी 80 से अधिक दुकानें

झज्जर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। डेढ़ माह से चल रही सुस्ती के बाद नवरात्र में इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी गुलजार रहा। नौ दिन तक शहर में लगभग 15 करोड़ का कारोबार हुआ। नवरात्र के साथ दीवाली सीजन में खरीद को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। इलेक्ट्रानिक बाजार के कारोबारियों की मानें तो दीवाली तक उन्हें 25 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है।

बहादुरगढ़, झज्जर, बेरी, बादली व साल्हावास के बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक की छोटी-बड़ी 80 से अधिक दुकानें हैं। शहर में बड़े शोरूम इक्का-दुक्का ही हैं। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्र के 9 दिनों के भीतर बाजार ने काफी उड़ान भरी है। उससे कारोबारी उत्साहित हैं। रेलवे रोड के दुकानदार गौरव गर्ग, कबाड़ी मार्केट के दुकानदार अमित राठी ने बताया कि जिस तरह का ट्रेंड नवरात्र में आया है उससे कई गुना ज्यादा दीवाली सीजन बढ़ जाता है। नवदुर्गा के दौरान अलग-अलग सेक्टरर्स में दी गई स्कीम के बाद मार्केट में जमकर उछाल देखने को मिल रहा है। सभी सेक्टर्स ग्राहकों के लिए अलग-अलग स्कीम लेकर आएं हैं जिससे बाजार में चमक बनी हुई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करने वाले गौरव गर्ग ने बताया कि बाजार में एसी, टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, ऑवन, साउंड सिस्टम की खरीदारी पर भी ग्राहकों का अच्छा खासा रुझान बढ़ा है। सर्दी का सीजन शुरू होते ही ऑपर्स की भी भरमार रहेगी। दीवाली पर इस बार 45 प्रतिशत की वृद्धि गत वर्ष के मुकाबले दर्ज हुई है। उनका कहना है कि इसी तरह की रौनक बाजार में दीवाली पर भी रहेगी। इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। शादियों के सीजन के लिए कंपनियों की ओर से भी अनेक तरह की स्कीम लांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story