एमडीयू के टैगोर सभागार की गैलरी में आयोजित प्रदर्शनी संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
एमडीयू के टैगोर सभागार की गैलरी में आयोजित प्रदर्शनी संपन्न


प्रदर्शनी के माध्यम से एमडीयू के इतिहास को जीवंत किया गयाः कुलपति

विवि की 50 वर्ष की गौरवशाली यात्रा को चित्रों एवं पोस्टरों में दिखाया गया

रोहतक, 23 अप्रैल (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर टैगोर सभागार की गैलरी में एमडीयू की विकास यात्रा को रेखांकित करती प्रदर्शनी आज संपन्न हो गई। इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय की स्थापना, विस्तार, उपलब्धियों, तकनीकी और शैक्षणिक नवाचार, वर्तमान स्थिति और भविष्य की झलक को प्रभावी ढंग से दिखाया गया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस ऐसा अवसर होता है जब विश्वविद्यालय अपनी जड़ों को याद करता है और अपने गौरवशाली सफर का उत्सव मनाता है।

इस दिशा में एमडीयू की विकास यात्रा के 50 वर्षों के गौरवशाली सफर को चित्रों और पोस्टरों के माध्यम से दर्शाना न केवल विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को जीवंत बनाता है, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और आंगुतकों के भी उस बेमिसाल सफर से जोड़ता है जो एमडीयू ने तय किया है। एमडीयू के विभिन्न विभागों के शोधार्थियों, विद्यार्थियों, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मियों, शहर के गणमान्य जनों एवं आगुंतकों ने बढ़चढ़ कर इस प्रदर्शनी की विजिट की और विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास यात्रा बारे विस्तार से जानकारी ली।

खासतौर पर स्कूल के विद्यार्थियों तथा आंगुतकों ने इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय में संचालित यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों, कैपेसिटी बिल्डिंग, सॉफ्ट स्किल्स एवं लाइफ स्किल्स एन्हांसमेंट कार्यक्रमों, विश्वविद्यालय की शोध, खेल, सांस्कृतिक समेत अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं उपलब्धियों बारे जानकारी प्राप्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story