हिसार: विधायक के दबाव में कार्यकारी अभियंता नहीं खोल रहे टेंडर, ग्रामीणों में रोष: मनोज राठी
थुराना में पेयजल की तंगी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव थुराना में पिछले लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या से गुस्साई महिलाओं व ग्रामीणों ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मनोज राठी ने कहा कि थुराना गांव में पीने के पानी की समस्या है। यहां लोगों के पास नहाने के लिए पानी नहीं है, पीने के लिए पानी नहीं है, उन्हें मजबूरी में खारे पानी से कपड़े धोने पड़ते हैं, नहाना पड़ता है और पीना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब बड़े-बड़े अधिकारी और नेता बिसलेरी का पानी पीते हैं लेकिन थुराना गांव वालों को जलघर से भी भी अच्छा व साफ-सुथरा पानी नसीब नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने थुराना में 14 करोड रुपए की लागत से डिग्गी मंजूर की थी और इसका टेंडर भी लगाया जा चुका है लेकिन काफी समय से कार्यकारी अभियंता विधायक के दबाव में टेंडर खोल नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक कार्यकारी अभियंता पर दबाव डाल रहा है कि टेंडर उसी के बंदे को मिलना चाहिए ताकि 14 करोड़ में से 7 करोड रुपए विधायक को मिल सके। यही कारण है कि विधायक के दबाव में कार्यकारी अभियंता टेंडर ओपन नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जुटाई है और इसके बाद विधायक व अधिकारियों की पोल खोलने का काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।