साेनीपत पुलिस ने राेहतक में नष्ट किए नशीले पदार्थ

WhatsApp Channel Join Now
साेनीपत पुलिस ने राेहतक में नष्ट किए नशीले पदार्थ


सोनीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता के निर्देश पर सोनीपत

पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में पकड़े गए नशीले पदार्थों का विधिपूर्वक निष्पादन जिला

रोहतक के गांव बालंद में किया गया। पुलिस प्रवक्ता, रविंद्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट

के आदेशों के अनुसार, सोनीपत पुलिस कमीशनरेट में एक बायो-मेडिकल वेस्टेज समिति गठित

की गई थी।

इस समिति में पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता, पुलिस उपायुक्त

मुख्यालय मनबीर सिंह, और सहायक पुलिस आयुक्त जीत सिंह बेनीवाल सदस्य के रूप में शामिल

थे। समिति ने रोहतक जिले के गांव बालंद में, वहां के सरपंच और अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति

में 62 मुकदमों में पकड़े गए नशीले पदार्थों का नष्टिकरण किया। इनमें 43 मुकदमों से

128 किलोग्राम 611 ग्राम गांजा, 10 मुकदमों से 3 किलोग्राम 865 ग्राम चरस, 4 मुकदमों

से 11 ग्राम 660 मिलीग्राम हेरोइन, और 5 मुकदमों से 83 किलोग्राम 900 ग्राम अफीम की

भूसी (पॉपी स्ट्रॉ) शामिल थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story