हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि. की महिला हॉकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने टीम को दी बधाईहिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन बठिंडा के डीएवी कॉलेज में किया जा रहा है। गुजविप्रौवि की महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को हराकर ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए अपना स्थान बना लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे अपने संदेश में विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजविप्रौवि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी लगातार खेल प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करके पदक हासिल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढांचा एवं खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का खेलों में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है।खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल ने व खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में देशभर से 31 शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। गुजविप्रौवि की हॉकी टीम ने पहले मैच में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम को 4-2 से हराकर जीता तथा दूसरे मैच में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई हरियाणा को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्वार्टर फाइनल में गुजविप्रौवि टीम ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को 3-1 से हराकर ऑल इंडिया टूनार्मेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान के लिए लीग मैच खेले जाएंगे। गुजविप्रौवि की टीम में शशी खासा, मनीषा,भतेरी, प्रियंका कुमारी, महिला राजलीवाल, मुकेश रानी, अनिता, पूजा मलिक, सायी, पिंकी रानी, ज्योति रानी, सिमरन, कोमल, पिंकी, सानिया व तमन्ना शामिल थे। टीम का नेतृत्व कोच आजाद मलिक व माया ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

