हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा हुई चाक चौबंद, स्वचालित द्वार स्थापित
परीक्षा शाखा के लिए गोपनीयता व विश्वनीयता आवश्यक : नरसी राम बिश्नोई
हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में स्वचालित द्वार स्थापित किया गया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को इस द्वार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा एक अत्यंत महत्वपूर्ण शाखा है। इस शाखा के लिए गोपनीयता व विश्वसनीयता आवश्यक है। इस द्वार की स्थापना के बाद इस शाखा में केवल शाखा से संबंधित कर्मचारी व अधिकारी ही नियमित रूप से आ-जा सकेंगे। यह द्वार इसमें नियुक्त कर्मचारियों के चेहरों को पहचान कर स्वयं ही खुलेगा व बंद हो जाएगा। विद्यार्थियों या अन्य संबंधित कार्यों के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित समय पर प्रवेश की सुविधा रहेगी।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि विश्वविद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह स्वचालित द्वार इसी दिशा में एक कदम है। इस द्वार के निर्माण पर पांच लाख रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय निर्माण विभाग के प्रभारी प्रो. एच.सी. गर्ग व परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।