कैथल: पूर्व सैनिकों ने नए साल पर मनाया काला दिवस

कैथल: पूर्व सैनिकों ने नए साल पर मनाया काला दिवस
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पूर्व सैनिकों ने नए साल पर मनाया काला दिवस


कैथल: पूर्व सैनिकों ने नए साल पर मनाया काला दिवस


रेल रोको आंदोलन स्थगित होने के बाद मनाया काला दिवस

कैथल,1 जनवरी (हि.स.)। पूर्व सैनिकों ने सोमवार को नए साल पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर काला दिवस मनाया। पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शनकारियों ने हिरासत में लिए गए पूर्व सैनिकों को रिहा ना किए जाने पर भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। काला दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन नर सिंह ढुल ने की।

सोमवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के पूर्व सैनिक हनुमान वाटिका में एकत्र हुए। वहां से हाथों में अपनी मांगों का बैनर लेकर कर्मवीर फौजी की अगवाई में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। संगठन के प्रधान हवलदार जगजीत फौजी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के पूर्व सैनिक नेताओं ने रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है। जंतर मंतर से कॉल आने पर काला दिवस मनाया गया है। आज जब देश का हर नागरिक नया साल मना रहा है। ऐसे में बदनसीब पूर्व सैनिक,सैनिक परिवार, शहीदों की वीरांगनाएं, डिसएबल साथी व उनके परिवार सड़कों पर काला दिवस मना रहे हैं।

सैनिकों को सरकार देश की सीमाओं पर गोली खाने के लिए भर्ती करती है और उनकी माता ने उन्हें बलिदान देने के लिए ही पैदा किया है। जिन वीरांगनाओं ने देश के लिए अपने सिंदूर को निछावर कर दिया उन्हें अपने हकों के लिए गूंगी बहरी सरकार के आगे संघर्ष करना पड़ता है। जिस सैनिक को अपने हकों के लिए रेलवे ट्रैक, सड़कों पर और कार्यालय में संघर्ष करना पड़ता है उससे अधिक बदनसीब कोई नहीं है।

राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अनिल बिढान को ज्ञापन देते हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारी नहीं सुनते तो कम से कम इन वीरांगनाओं की सुनो। जिन्होंने अपने मांग का सिंदूर देश के लिए अर्पित किया है। उनकी मांग है कि तीन सुप्रीम कोर्ट के जजों की एक कमेटी बना दी जाए। वह जो फैसला करेगी उन्हें मंजूर होगा। काला दिवस कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन महासचिव जे डब्ल्यू ओ दलबीर सिंह, गुहला के प्रधान सूबेदार अवतार सिंह, राजौन्द के वरिष्ठ उप प्रधान सूबेदार हरपाल सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह, पूर्व प्रधान जाट शिक्षण संस्था कैथल, ढांड के प्रधान सूबेदार उदयभान शर्मा, कलायत ब्लॉक प्रधान लहरी सिंह व एच एफ ओ लाजपतराय ने भी विचार प्रकट किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story