कैथल: कार में आग लगने से पूर्व सरपंच जिंदा जलापुलिस कर रही है घटना के कारणों की जांच
कैथल, 30 मई (हि.स.)। कलायत में शमशान भूमि के मुख्य द्वार के पास गुरुवार को बस स्टैंड के पीछे पेड़ के नीचे ऑल्टो के-10 गाड़ी में आग लगने से गांव बालू का पूर्व सरपंच जिंदा जल गया। आग इतनी तेजी से फैली की कार में बैठे पूर्व सरपंच को बाहर निकलने का भी मौका तक नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए तथा आग तेजी से फैलती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार करीब साढ़े 3 बजे पूर्व सरपंच रमेश श्री कपिल मुनि रोड पर पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे थे। अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगने का पता चलते ही मौके पर दर्जनों लोग पहुंच गए तथा पूर्व सरपंच को गाड़ी से निकालने के भरसक प्रयास किए तथा मौक पर लोगों ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ा, लेकिन आग इतनी भयानक थी सफल नहीं हो पाए। नजदीक ही नगर पालिका में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कार में बाद में लगवाई गई गैस किट को ही दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
कलायत थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि गाड़ी खड़ी कर रमेश किसी का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई, जिससे वह जिंदा जल गया। आग लगने का क्या कारण था यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को गाड़ी से निकालकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।