यमुनानगर: इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार
यमुनानगर,8 जनवरी (हि.स.) यमुनानगर से इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को प्रवर्तन विभाग की टीम ने चार दिनों से लगातार छापेमारी में पूछताछ के बाद पांचवें दिन सोमवार दोपहर को उनके घर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। हालांकि यमुनानगर की पुलिस ने पूर्व विधायक पर जिन धाराओं में दो केस दर्ज किए है उनमें जमानत मिल जाती है। इस खबर के फैलते ही इनेलो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक के बड़े भाई जोगिंद्र सिंह ने कहा कि यह सारा खेल राजनीति से प्रेरित है। देश में आज क्या चल रहा है सबको पता है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन विभाग की टीम ने जो बरामद किया है। उसकी लिस्ट दी है। जिसमें ना तो हमारे घर से केश बरामद हुआ है, ना ही विदेशी शराब की बोतलें हमारी है। और विदेशी हथियार के लाइसेंस जिला उपायुक्त कार्यालय में नवीकरण के लिए पड़े है।
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन विभाग की टीम ने ऐसा क्यों किया है। इनका जवाब तो वो ही दे सकते है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2019 और 2021 में भी आयकर विभाग ने छापा मारा था, लेकिन कुछ भी नही मिला। आज भी दिलबाग सिंह के घर से जो भी वो जांच के लिए ले गए उसमें भी कुछ नहीं निकलेगा।
गौरतलब है कि प्रवर्तन विभाग ने ट्रांसपोर्टर एवम खनन कारोबारी पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां खनन में हो रही अनिमिताओं के लेकर कोर्ट के आदेश के बाद चार दिन पहले सोनीपत, करनाल और यमुनानगर में छापेमारी की थी। प्रवर्तन विभाग की टीम ने इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां पर छापा मारा था। जिसमें 5 करोड रुपये नगद, 4 राइफल, विदेश में बनाई गई संपंतियों के कागज, सोना चांदी और 138 विदेशी शराब बरामद हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।