जींद : थ्रीलेयर की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम

WhatsApp Channel Join Now
जींद : थ्रीलेयर की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम


जींद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जींद की पांचों विधनसभा जींद, जुलाना, उचाना, सफीदों, नरवाना में लोगों ने मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया है। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच अर्जुन स्टेडियम और हिंदू कन्या महाविद्यालय तथा महिला कालेज के स्ट्रांग रूम में रखा दिया गया है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तीन लेयर में सुरक्षा को लेकर पैरामिल्ट्री के जवान, सेंट्रल पुलिस और हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। जहां पर चुनाव आयोग द्वाना बनाए गए स्ट्रांग रूम से भी नजर रखी जा रही है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना करने की तैयारियों को भी शुरू कर दिया गया है।

जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा की ईवीएम के लिए अर्जुन स्टेडियम के अलग-अलग तीन हालों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसके अलावा उचाना विधानसभा की मत पटियों के लिए महिला कालेज के हाल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। नरवाना विधानसभा की ईवीएम के लिए हिंदू कालेज के हाल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। तीन जगह पर बनाए गए स्ट्रांग रूम की डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी सुमित कुमार लगातार नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिएए हर समय अलर्ट रहा है। जो भी वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था को जांचने के लिए यहां आएगा उनके लिए एंट्री रजिस्ट्रर भी लगया गया है।

मतगणना केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर शहर में बनाए गए मतगणना केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं ताकि कोई असामाजिक तत्व यहां आसपास दिखाई ना दे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story