फरीदाबाद में तीन लेयर की सिक्योरिटी में रखी छह स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में तीन लेयर की सिक्योरिटी में रखी छह स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम


फरीदाबाद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कुल 55.46 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई। 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे। ईवीएम मशीनों को रखने के लिए फरीदाबाद में 6 जगह स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं।

जहां कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को रखा गया है। सभी की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह, संबंधित सामान्य पर्यवेक्षकों व संबंधित आरओ की मौजूदगी में श्वङ्करू को स्ट्रॉन्ग में सील किया गया। सभी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। तीन लेयर सुरक्षा की गई है। पहली सुरक्षा में सीआरपीएफ दूसरी में पैरा मिलिट्री फोर्स और तीसरी लेयर की सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा पुलिस को लगाया गया है। डीएवी स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद, सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़, दौलत राम धर्मशाला फरीदाबाद, लखानी धर्मशाला फरीदाबाद, पृथला के लिए पंजाबी भवन और तिगांव के लिए गुर्जर भवन में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story