पुलिस उपायुक्त ने किया ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण

पुलिस उपायुक्त ने किया ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस उपायुक्त ने किया ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण


झज्जर, 9 मई (हि.स.))। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने गुरुवार को नेहरू कॉलेज में बने ईवीेएम स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदान करवाने के लिए जिन मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, वे यहां रखी गई हैं। निरीक्षण के मौके पर जैन ने संबंधित अधिकारियों को स्ट्रॉंग रूम में किसी भी बाहरी और अनधिकृत व्यक्ति के आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए।

डीसीपी जैन ने सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा गार्द का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखरखाव की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाई गई गार्द से भी सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी ली और इस संवेदनशील ड्यूटी के बारे में कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कर्मचारियों को इस ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ड्यूटी सावधानीपूर्वक व सतर्कता से करने और 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कर्मचारियों को तैनात रहने बारे हिदायत दी।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story