फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण


फतेहाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल के आदेशों की पालना में लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को लघु सचिवालय के समीप स्थित डीपीआरसी सभागार में जिला के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को ईवीएम व वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया की मास्टर ट्रेनर गजेंद्र सिंह, रमनदीप व अभिषेक कुमार ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मतदाताओं को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत या कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट तथा अन्य चुनाव संबंधी जानकारियां प्राप्त करनी है तो वे संबंधित एसडीएम कार्यालय, बीडीपीओ या चुनाव कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को अच्छे ढंग व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारी अपने कत्र्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से निभाए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी/कर्मचारी उत्साह व साहस के साथ टीम वर्क की भावना से कार्य करें और चुनावी उत्सव को रूचि व मनोबल के साथ सम्पन्न करवाएं। आने वाले लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतू अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से ईवीएम की टे्रनिंग लें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story