फतेहाबाद: सेक्टर ऑफिसर को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण

फतेहाबाद: सेक्टर ऑफिसर को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सेक्टर ऑफिसर को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण


स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर करें आंख व कान बनकर कार्य : राहुल नरवाल

फतेहाबाद, 20 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर प्रशासन की आंख व कान बनकर कार्य करें। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जितने भी कार्य है, उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतानुसार संपन्न करें। हैंड बुक का अच्छी तरह से अध्ययन करें ताकि किसी भी प्रकार की आशंका ना रहे। उपायुक्त राहुल नरवाल सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सेक्टर ऑफिसर की बैठक लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने कहा कि चुनाव को संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। उन्होंने कहा कि समूची चुनावी प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। सभी के पास संबंधित बूथों का नक्शा होना चाहिए ताकि जरूरत पडऩे पर संबंधित बूथों पर समय पर पहुंचने में आसानी हो।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें और इस कार्य में किसी प्रकार की देरी एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन से पहले की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है। अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाए। सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के अधीन समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करवाए। इस अवसर पर सेक्टर ऑफिसर को मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सहित जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story