केएमपी पर खड़े ट्राले से टकराया कैंटर, एक की मौत, छह घायल

केएमपी पर खड़े ट्राले से टकराया कैंटर, एक की मौत, छह घायल
WhatsApp Channel Join Now
केएमपी पर खड़े ट्राले से टकराया कैंटर, एक की मौत, छह घायल


-काम की तलाश में कैंटर में सवार होकर बहादुरगढ़ आ रहे थे सभी

झज्जर, 16 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से केएमपी के रास्ते बहादुरगढ़ में काम की तलाश में आ रहे मजदूरों से भरा कैंटर बादली के पास एक ट्राला से टकरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच वर्षीय बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला के गांव नंगला भज्जा निवासी मोनू ने बताया कि 15 नवंबर को वह, राहुल कुमार, सितेंदर, अभिषेक, आकाश, प्रहलाद कुमार व पहलाद की 5 वर्षीय बेटी अमृता कैंटर में सवार होकर बहादुरगढ़ के लिए चले थे। गुरुवार को वे बादली टोल टैक्स से पहले केएमपी पर पहुंचे तो एक ट्राला चालक ने अपने वाहन को बिना रिफलेक्टर व बिना किसी संकेतक के गलत तरीके से खड़ा किया हुआ था।

सुबह के समय धुंध होने के कारण चालक को ट्राला दिखाई नहीं दिया और कैंटर ट्राला के पीछे से जा टकराया। इस दुर्घटना में सभी को चोटेंं आई। राहगीरों ने उन्हें संभाला और उपचार के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक अपना ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। बादली थाना पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story