यमुनानगर: हर साल दो लाख गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकालेगी सरकार: कंवरपाल
-215 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट के कब्जा आबंटन पत्र बांटे गए
-जगाधरी के अग्रसेन कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
यमुनानगर, 10 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार एक लाख रूपये से कम आय के दो लाख परिवारों को सरकार हर साल गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम करेगी। उनकी आर्थिक आय बढ़ाने में मदद करेगी। गरीब कल्याण के लिए सरकार अंत्योदय योजना के तहत अंतिम छोर पर बैठे गरीब परिवार के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के कार्य कर रही है। यह बात उन्होंने सोमवार को अग्रसेन कालेज जगाधरी में महात्मा गांधी आवास योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लॉट कब्जा आबंटन पत्र वितरण कार्यक्रम में कही।
कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ये प्लॉट काफी लंबे समय से दिए जाने थे। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 7555 परिवार के लोगों को यह आबंटन पत्र रजिस्ट्री सहित दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी फैसला किया है कि कहीं पंचायत की जमीन नही होगी तो लाभार्थी को प्लॉट खरीदने के लिए एक लाख रूपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर गरीब व्यक्ति आर्थिक रूप से गरीबी रेखा से बाहर निकलेगा। उन्होंने कहा कि चाहे गैस देने की बात हो, 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। चाहे स्वास्थ्य सुविधा देने की बात हो, उसका लाभ आयुष्मान के माध्यम से हर गरीब को देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि इससे दो दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने अंत्योदय परिवहन योजना के माध्यम से गरीब परिवार को एक हजार किलोमीटर की मुफ्त बस यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड देने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और कोई योजना के माध्यम से मकान बनाने के लिए भी सहायता दी जाएगी।इस मौके पर कुरुक्षेत्र, पंचुकला और जगाधरी के 215 लाभार्थियों को कृषि मंत्री ने प्लॉटों के कब्जा आबंटन पत्र सौंपे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।