जींद: मतदाता जागरूकता को लेकर हुयी र्मैराथन
जींद, 25 सितंबर (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी विवेक आर्य ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत बुधवार को आयोजित लोकतंत्र के लिए मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा उपस्थितगण को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। उन्होंने सभी से आहवान किया कि वे विधानसभा चुनाव में स्वयं बढ़चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करें तथा रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर से मैराथन दौड़ को झंडी दिखाने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित किया। मैराथन दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित की गई। जिसमें मैराथन दौड़ दो किलोमीटर व पांच किलोमीटर की थी। प्रथम श्रेणी की दौड़ लघु सचिवालय से शुरू होकर पुराना बस अड्डा होते हुए अर्जुन स्टेडियम में सम्पन्न हुई। द्वितिय श्रेणी की मैराथन दौड़ लघु सचिवालय से शुरू होकर परशुराम चौक, सफीदो रोड मार्केट से होते हुए अर्जुन स्टेडियम में संपन्न हुई। युवा खिलाडिय़ों ने भाग लेकर शहरवासियों को पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया। पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ में दीपांशु प्रथम, अखिल द्वितीय तथा बादल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार दो किलोमीटर मैराथन दौड़ में वंशिका प्रथम, महक द्वितीय तथा अंजली ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले युवा खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि चुनाव का पर्व.प्रदेश का गर्व के तहत हर मतदाता आगामी पांच अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने साथियों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक हैं कि प्रत्येक मतदाता हर मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामपाल हुड्डा, सीडीपीओ संतोष यादव, डा. सीमा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।