सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की संकल्प के साथ दौड़ा झज्जर

WhatsApp Channel Join Now
सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की संकल्प के साथ दौड़ा झज्जर


-हर नागरिक हो देश की एकता के लिए समर्पित : डीसी

- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला स्तर पर आयोजित एकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी

झज्जर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिलाभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। मंगलवार को जिला व उपमंडल स्तर पर राष्ट्रीय एकता से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित हुए। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने महर्षि दयानंद स्टेडियम में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में देश की एकता व अखंता की शपथ दिलाई, राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हमें देश को अखंड रखने के लिए प्रेरित करती है। हर नागरिक को देश की एकता के प्रति समर्पित होना चाहिए। अखंड देश मजबूत होकर उभरता है और प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज जिलाभर में राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को यह जानकारी होनी चाहिए कि देश की आजादी और आजादी उपरांत देश को एक सूत्र में पिरोने मेंं प्रथम उप-प्रधानमंत्री का कितना अहम योगदान रहा है। देश की एकता में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।

आर्यन, सौरव, लवली, समीर, साहिल, नीतिन, कार्तिक, लकी, नान्हा पहलवान, नीतिन को रन फॉर युनिटी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उपायुक्त ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है जिला में बहादुरगढ़, बादली, बेरी उपमंडल स्तर पर भी एकता दौड़ आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम विशाल, सीटीएम प्रवेश

कादियान, डीआईपीआरओ सतीश सहवाग, हास्य कवि मास्टर महेंद्र, समाजसेवी प्रकाश माजरा सहित कोच, धावक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story