हिसार: सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी: संपत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी: संपत सिंह


हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग दुखी है। यही नहीं, वाल्मीकि समाज के विकास व उत्थान के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।वे शनिवार को आजाद नगर स्थित शास्त्री मोहल्ला में एक कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों से संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन रोशन वाल्मीकि प्रधान, सूबेदार राजबीर सिंह, सुभाष कालोदा, सतबीर मंडानिया ने मोहल्लावासियों के सहयोग से किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में वाल्मीकि समाज सबसे ज्यादा बेरोजगारी और मंहगाई से पीड़ित है। भाजपा सरकार ने परिवार पहचान पत्र में लोगों की आमदनी ज्यादा दिखाकर इन सभी गरीब परिवारों को रोजगार, राशन, पढ़ने वाले बच्चों के लिए वजीफा व डेस्क खर्चा, मुफ्त शिक्षा व चिकित्सा, बुढ़ापा पेंशन, पीले कार्ड, रहने के लिए प्लाॅट व मकान आदि सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही आने वाले समय में लोगों का भला कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story