सभी राजनैतिक दलों ने किया स्वर्ण समाज का इस्तेमाल:सुंदर प्रताप सिंह
-- स्वर्ण समाज के विस्तार को लेकर हुई बैठक
यमुनानगर, 29 जुलाई (हि.स.)। स्वर्ण समाज की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर गांव टापू कमालपुर में राष्ट्रीय सवर्ण समाज मोर्चे की एक बैठक हुई। जिसमें वैश्य, ब्राह्मण, राजपूत और पंजाबी समाज के लोग शामिल हुए । सोमवार को इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर प्रताप सिंह राणा ने कहा कि आजतक सभी राजनैतिक दलों ने सवर्ण समाज का सिर्फ इस्तेमाल किया है। उसके हकों के लिए किसी भी राजनैतिक दल ने कभी कोई आवाज़ नही उठाई है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सवर्ण समाज अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति, धर्म या किसी राजनैतिक दल से नही है। यह एक विशुद्ध गैर राजनीतिक मोर्चा है। उन्होंने कहा कि मोर्चे का उद्देश्य मात्र अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाना है।
उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज भारतीय राजनीति की दिशा और दशा बदलने की ताकत रखता है, लेकिन संगठित नही है । उन्होंने कहा कि आज समाज को अपनी खोई हुई ताकत पहचानने की आवश्यकता है, यह काम हमारा मोर्चा करेगा। उन्होंने बताया कि हम हर वार्ड, हर गांव, हर तहसील और हरियाणा के हर जिले में जाकर अपने मोर्चे की कार्यकारणी तैयार कर रहे हैं । बैठक में गांव कमालपुर सहित लगभग 8 गांव के लोग शामिल हुए। सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए मोर्चे का समर्थन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।