हिसार: सकारात्मक ऊर्जा व सुविचार से हर मुकाम हासिल करना संभव: कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे
गुजवि में प्रेरणा उद्धबोधन कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नेशनल कैडेट कोर विभाग में शुक्रवार को प्रेरणा उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे इसमें मुख्य अतिथि थे।
कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे ने अपने जीवन के अनुभवों का उदाहरण देते हुए कैडेट्स को बताया कि कर्म का महत्व सर्वोपरि है। उन्होने बताया कि सकारात्मक ऊर्जा, कठिन परिश्रम, और सुविचार को संजोकर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आत्मविश्वास, स्वास्थ्य, दृढ़ संकल्प और समय नियोजन को सफल जीवन के महत्पूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि परमात्मा व्यक्ति नहीं.. व्यक्तित्व है, जो हर इंसान में पाया जाता है। उन्होंने साधारण जीवन को सर्वश्रेष्ठ बताया। सूर्योदय से पहले उठने को सूर्य सी चमक की राह बताया।
असफलता को दुर्भाग्य की बजाय उन्होंने सौभाग्य कहा उनके अनुसार हर असफलता कहीं ना कहीं ऊंचे मुकामों को अंजाम देती है। उन्होंने अध्ययन के हर पहलू को प्रकाशित करते हुए कैडेट्स को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देकर दौरे को प्रेरणादायक बनाया। इस दौरान ऑफिसर प्रोफ़ेसर मीनाक्षी भाटिया, सुबेदार मेजर यशपाल, एनसीसी इंस्ट्रक्टर मनीषा पायल, हवलदार बलदेव, सीनियर अंडर ऑफिसर लक्ष्मी, अन्नू यादव, अंडर ऑफिसर कुमुद, पूनम, लांस कॉरपोरल अनु जांगड़ा व अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।