यमुनानगर: प्रधानमंत्री की हर बात प्रेरणा देने वाली होती है: कंवर पाल
- प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के 110 वें एपिसोड का हुआ प्रसारण
यमुनानगर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। खंड प्रतापनगर के गांव चूहड़पुर कलां के विलेज नॉलेज सेंटर में स्कूल कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बात हमेशा प्रेरणा देने वाली होती है। उन्होंने कभी भी मन की बात कार्यक्रम में राजनीतिक बात नहीं की, बल्कि हर बार नया विषय लोगों के सामने लेकर आते हैं।
110 वें मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति की अहमियत का जिक्र किया और नमो ड्रोन दीदी से बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वन्य जीव के लिए एक युवा ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिससे नदी में घड़ियालों पर नजर रखने में मदद मिल रही है। एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर भी काम हो रहा है। इससे वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में लाभ मिलेगा।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति की चर्चा की और कहा कि कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी। लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सीतापुर की एक नमो ड्रोन दीदी से बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा मिशन लखपति दीदी बनाने का है।
प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। प्रधानमंत्री ने ''मन की बात'' में बताया ''ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन, गांव के लोगों की आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का भी एक बड़ा माध्यम बन रहा है। माणिकास्तु गोट बैंक ने किसानों के लिए एक पूरा सिस्टम तैयार किया है। इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरपर्सन, प्रतिनिधि व सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।