हिसार: केन्द्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ हर वर्ग को होना होगा एकजुट: दलबीर किरमारा

हिसार: केन्द्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ हर वर्ग को होना होगा एकजुट: दलबीर किरमारा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: केन्द्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ हर वर्ग को होना होगा एकजुट: दलबीर किरमारा


पार्टी के जेल का बदला वोट से व संविधान बचाओ कार्यक्रम को मिल रहा जनता का समर्थन

हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे हमलों का जवाब देने के लिए हर वर्ग को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है और विरोधियों की आवाज को ईडी व सीबीआई से दबाया जा रहा है। वे रविवार को लघु सचिवालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में पार्टी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम के तहत पार्टीजनों व आए हुए नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल की हालत यह है कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया जाता है और उनके परिजनों व पार्टी के नेताओं को मिलने तक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अलोकतांत्रिक ढंग से की गई गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने जेल का जवाब वोट से अभियान चला रखा है, जिसको जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केन्द्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ एकजुट रहें और हाईकमान से आए कार्यक्रमों को पूरी मेहनत सेे सिरे चढ़ाएं ताकि केन्द्र को करारा जवाब दिया जा सके। कार्यक्रम का संचालन पार्टी नेता संजय बूरा ने किया। इस अवसर पर जिला सचिव कमल सोलंकी, वीएल शर्मा, उमेश शर्मा, सतबीर झाजड़िया, विरेन्द्र शर्मा, रामनाथ धुवारिया, अशोक शर्मा, जतिन शर्मा, सीताराम नलवा फौजी, सीताराम लोट, वीना कतीरा, बलराम नागर, बलराम शर्मा, कृष्ण शर्मा व सज्जन रावलवास सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story