हिसार: पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने में सहयोग दें हर नागरिक: डॉ. आशा खेदड़
भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण, बांटी मिठाई
हिसार, 26 जनवरी (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने पार्टीजनों एवं आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे एकजुटता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित करना हर देशवासी के लिए गौरवपूर्ण है। वे शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद पार्टीजनों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान ही ऐसा संविधान है जो हर जाति, धर्म के नागरिक को जोडक़र रखता है। हमारा संविधान सर्वधर्म समभाव की प्रेरणा देता है। ऐसे में हमें आज गणतंत्र दिवस के दिन संकल्प लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप देश को विकसित बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी व कृष्ण खटाना, जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, अनिल केरों महेंद्र सिंह पानू, पूर्व पार्षद अशोक मित्तल, सतीश सुरलिया व कृष्ण सरसाना सहित अन्य पार्टीजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।