हिसार: निष्पक्ष मतदान कर हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करें: प्रो. बीआर कम्बोज
हिसार, 25 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि मतदान एक बुनियादी प्रक्रिया है, जो कि एक देश की सरकारी प्रणाली को बनाती है। यही अधिकार व्यक्ति को सरकार में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर देता है। वे गुरुवार को विश्वविद्यालय में 14वें मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रो. बीआर कम्बोज ने फ्लैचर भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुलपति ने कहा कि हमें देश के लिए निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान करने की सलाह देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश भारत जैसे अन्य देशों में मतदान प्रक्रिया आम नागरिक की राय को व्यक्त करने का तरीका है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका मतदाताओं की होती है। मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, एसपीएस सुरेंद्र सलूजा, एसपीआईओ डॉ. राजीव पटेरिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार, उप वित्त नियंत्रक शोभित कपूर, सहायक कुलसचिव ताराचंद राजकुमार महता, राजीव मोर, अंशुल, हरीश पाहवा सहित विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।