जींद : खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में 10 एकड़ गेहूं की फसल राख

WhatsApp Channel Join Now
जींद : खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में 10 एकड़ गेहूं की फसल राख


जींद, 14 अप्रैल (हि.स.)। नगूरां गांव के खेतों में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लगभग 10 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर बिगे्रड गाड़ी के पहुंचने से पहले ही किसानों की मदद से ट्रैक्टर की सहायता से आग के चारों तरफ जुताई कर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक नगूरां निवासी किसान कुलदीप की पांच एकड़, नरेश की दो एकड़, बिंद्र की दो एकड़ तथा सुरेंद्र की एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि आग लगने के समय हवा तेज न चलने के कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story