आप नेता और समाजसेवी विरेन्द्र लाठर पर हमला करने के लिए घर में घुसे पांच-छह युवक
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। जुलाना के आप नेता एवं समाजसेवी विरेंद्र आर्य पर हमला करने के उद्देश्य सेे पांच-छह युवक उनके घर में घुस गए लेकिन मौके पर विरेंद्र आर्य नही मिलने से वे युवक भाग खड़े हुए थे। जिसके बाद विरेंद्र आर्य के लड़के नवीन आर्य ने इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दी गई थी लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते सोमवार को गांव शादीपुर के आर्य समाज के गणमान्य व्यक्ति जींद एसपी से मिले और मामले की गहनता से जांच करवाने की मांग की गई हैं।
नवीन आर्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पांच जुलाई को उसके पिता पर हमला करने और जान से मारने की नियत से पांच-छह युवक हथियार लैस होकर उनके घर में घुस गए थे। वे युवक उनके पिता विरेन्द्र आर्य के कमरे तक पहुंच गए थे लेकिन मौके पर वहां नहीं मिलने के कारण और परिवार के सदस्य जाग जाने के चलते वे युवक भाग खड़े हुए थे। जिनमें से जुलाना निवासी राहुल को पकड़ लिया गया था।
जिससे 112 पुलिस के हवाले कर दिया गया था और इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई हैं। इसी को लेकर विरेंद्र आर्य गांव के ही गणमान्य व्यक्तियों के साथ जींद एसपी सुमित कुमार से मिलने पहुंचे। यहां पर विरेन्द्र आर्य ने बताया कि जुलाना पुलिस ने न तो 5 अन्य युवकों को पकड़ा गया हैं और न ही हथियार बरामद किए हैं। इस पर जींद एसपी ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वास दिया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।