एचएसआइआइडीसी के संपदा व सहायक संपदा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार



फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास संरचना निगम (एचएसआइआइडीसी) के संपदा और सहायक संपदा अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बुधवार को सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह संपदा अधिकारी विकास चौधरी की तरफ से रिश्वत ले रहा था, इसलिए एसीबी ने विकास चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसीबी ने यह कार्रवाई कनवर्टेट प्राइवेट इंजीनियर फरीदाबाद फर्म के वकील और कानूनी प्रतिनिधि पीएल शर्मा की शिकायत पर की। उन्होंने एसीबी को बताया कि मनोज बंसल ने प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इसमें से 75 हजार रुपये वे पहले दे चुके थे। उनके ऊपर और रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसलिए उन्होंने एसीबी को शिकायत दे दी। एसीबी ने जाल बिछाकर सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने बताया कि वह संपदा अधिकारी विकास चौधरी के कहने पर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद एसीबी ने विकास चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story